

ट्रेन में थर्ड एसी यानी 3A और थर्ड एसी इकोनॉमी यानी 3E कोच दोनों ही वातानुकूलित होते हैं लेकिन दोनों में अंतर है।
Image Source : Ministry of Railwaysथर्ड एसी यानी 3A कोच में कुल बर्थ की संख्या 72 होती है, जबकि थर्ड एसी इकोनॉमी यानी 3E कोच में बर्थ की संख्या 83 होती है।
Image Source : Indian Railwaysथर्ड एसी यानी 3A कोच के मुकाबले थर्ड एसी इकोनॉमी यानी 3E कोच का किराया कम होता है। सामान्यतौर पर यह 10-15 प्रतिशत तक सस्ता होता है।
Image Source : Indian Railways3A कोच की तुलना में 3E कोच में सीटें थोड़ी छोटी होती हैं और इसलिए यहां थोड़ी भीड़भाड़ महसूस हो सकती है।
Image Source : indian railways3A कोच की तुलना में 3E कोच में एसी और चार्जिंग को लेकर ज्यादा सुविधाएं मौजूद हैं।
Image Source : fileNext : Bank of Baroda में 211 दिनों की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे