बारिश न कर दे कार का काम—तमाम, मानसून के बाद काम आएंगे ये सेफ्टी टिप्स

बारिश न कर दे कार का काम—तमाम, मानसून के बाद काम आएंगे ये सेफ्टी टिप्स

Image Source : file

बारिश की बारिश इस साल मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आफत बनकर बरसी है

Image Source : file

दिल्ली सहित कई शहरों को इस बार बाढ़ का प्रकोप झेलना पड़ा है

Image Source : file

मानसून का कहर थमने के बाद आपको अपनी कार की सुरक्षा के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स पर ध्यान जरूर देना चाहिए

Image Source : file

बारिश के बाद अपनी कार की बाहर से डीप क्लीनिंग जरूर कराएं, कार के निचले हिस्से में जमा कीचड़ बॉडी को नुकसान पहुंचा सकता है

Image Source : file

कार में जंग को लेकर सावधान रहें, गहराई से जांच कराएं और जरूरत पड़ने पर एंटी रस्ट ट्रीटमेंट कराएं

Image Source : file

टायरों की जांच करें, मानसून की बारिश में टायर के कटने फटने का डर रहता है

Image Source : file

बारिश के चलते कार के केबिन में फ्लोर मैट, सीट और अन्य स्थान भीग जाते हैं, इसके लिए कार की डीप ड्रायक्लीनिंग कराएं

Image Source : file

कार के इलेक्ट्रिकल पार्ट में पानी नुकसान पहुंचा सकता है, इसका ध्यान रखें

Image Source : file

Next : अगस्त में ताबड़तोड़ कमाई का मौका, जानिए कब आ रहे हैं टाटा सहित इन कंपनियों के IPO