

पोस्ट ऑफिस में एक खास बचत योजना है- 5 साल की नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपोजिट स्कीम। यानी पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम जो पांच साल के लिए है।
Image Source : PTIइंडिया पोस्ट की आरडी स्कीम में फिलहाल 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज (तिमाही चक्रवृद्धि) मिल रहा है।
Image Source : PTIजब आप इस RD स्कीम में ₹2026 मंथली 60 महीने या पांच साल तक जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आखिर में आपके पास कुल ₹1,44,587.17 का फंड होगा।
Image Source : freepikकैलकुलेशन के मुताबिक, Post Office की RD स्कीम में ₹2026 मंथली के हिसाब से आप 60 महीने में कुल ₹1,21,560 जमा करेंगे।
Image Source : FREEPIKयानी कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको इस जमा राशि के बदले रिटर्न के तौर पर ₹23,027.17 मिलेंगे।
Image Source : PEXELSNext : SIP Calculator: हर महीने ₹5000 जमा करें तो 20 साल में कितना फंड होगा तैयार