SBI से 5 साल के लिए लें 13 लाख का कार लोन तो कितने की बनेगी EMI

SBI से 5 साल के लिए लें 13 लाख का कार लोन तो कितने की बनेगी EMI

Image Source : file

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई कार लोन पर 8.85 फीसदी से 9.80 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एसबीआई ग्रीन कार लोन के तहत 8.75 फीसदी से 9.45 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

अगर आप एसबीआई से बाइक लोन लेना चाहते हैं, तो ब्याज दर 13 फीसदी से 14.50 फीसदी है।

Image Source : file

एसबीआई की ये ब्याज दरें ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती हैं। जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा, उतनी अच्छी ब्याज दर मिल पाएगी।

Image Source : file

अगर आप एसबीआई से 13 लाख का कार लोन 8.85% रेट पर 5 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 26,891 रुपये की बनेगी। इस लोन में कुल 3,13,479 रुपये ब्याज चुकाना होगा।

Image Source : file

अगर आप एसबीआई से 20 लाख की इलेक्ट्रिक कार के लिए 8.75% रेट पर 5 साल के लिए लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 41,274 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल 4,76,468 रुपये ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : file

Next : सरकार की इस निवेश स्कीम में ₹10,000 मेच्योरिटी पर बन जाता है ₹11,602, महिलाओं के लिए बेहद खास