SBI होम लोन पर 9.15% से 9.65% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर ग्राहक के सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है।
Image Source : file अगर ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक है, तो ब्याज दर 9.15 फीसदी मिल जाएगी। सिबिल स्कोर 550 से 649 के बीच है, तो ब्याज दर 9.65 फीसदी मिल जाएगी।
Image Source : file एसबीआई की होम लोन पर ब्याज दरें फ्लोटिंग होती हैं। ये दरें रेपो रेट से लिंक्ड होती हैं।
Image Source : file SBI से 15 साल के लिए 30 लाख का होम लोन 9.15% रेट पर लेने पर मंथली ईएमआई 30,696 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल 25,25,329 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file अगर आप यह 30 लाख का लोन 20 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 27,282 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल 35,47,648 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file अगर आप 30 लाख का होम लोन समान रेट पर 30 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 24,463 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल 58,06,740 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file Next : Canara Bank से 5 लाख के पर्सलोन लोन पर कितनी बनेगी EMI?