₹2.5 लाख की बाइक SBI से 4 साल के लिए लोन लेकर खरीदेंगे तो कितनी बनेगी EMI? ब्याज कितना चुकाना होगा?

₹2.5 लाख की बाइक SBI से 4 साल के लिए लोन लेकर खरीदेंगे तो कितनी बनेगी EMI? ब्याज कितना चुकाना होगा?

Image Source : FILE

एसबीआई रेगुलर बाइक या टू व्हीलर लोन पर फिलहाल 12.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इस हिसाब से कैलकुलेशन के मुताबिक, जब आप SBI से 4 साल के लिए ₹2.50 लाख लोन लेते हैं तो आपकी ईएमआई 6,645 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

इस तरह लोन के बदले आप ब्याज के तौर पर बैंक को 68,960 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी लोन खत्म होने के समय आप बैंक को लोन राशि और ब्याज मिलाकर कुल 3,18,960 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

रेगुलर टू व्हीलर लोन स्कीम के तहत अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते हैं तो ब्याज दर में 0.50% सालाना की कटौती की पेशकश की जाती है।

Image Source : FILE

Next : UMANG App से PF का पैसा कैसे निकालें? ये रहा पूरा प्रॉसेस