SBI से पांच साल के लिए 12 लाख रुपये कार लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI? कितना ज्यादा चुकाएंगे आप

SBI से पांच साल के लिए 12 लाख रुपये कार लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI? कितना ज्यादा चुकाएंगे आप

Image Source : FILE

एसबीआई फिलहाल 8.85 प्रतिशत से लेकर 9.80 प्रतिशत के बीच की ब्याज दर पर नई कारों या गाड़ियों के लिए ऑटो लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

8.85 प्रतिशत ब्याज पर कार लोन या ऑटो लोन एसबीआई मौजूदा समय में 800 से ज्यादा के सिबिल स्कोर वाले कस्टमर्स को दे रहा है।

Image Source : FILE

अगर आपको 8.85 प्रतिशत ब्याज पर 12 लाख रुपये कार लोन ऑफर किया जा रहा है तो इस आधार पर कुलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई 24,823 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

इतनी राशि के कार लोन पर पांच साल में आप कुल 2,89,365 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे, यानी इतनी राशि ज्यादा चुकाएंगे आप।

Image Source : FILE

इस प्रकार, आखिर में भारतीय स्टेट बैंक को आप कुल 14,89,365 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : Post Office FD में कितना मिलता है ब्याज? जानिए 2 साल के लिए 5 लाख लगाने पर रिटर्न