SBI से ₹10 लाख का कार लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज कितना चुकाएंगे आप

SBI से ₹10 लाख का कार लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज कितना चुकाएंगे आप

Image Source : FILE

एसबीआई कार लोन या ऑटो लोन पर मौजूदा समय में शुरुआती 8.85 प्रतिशत ब्याज दर चार्ज कर रहा है।

Image Source : FILE

शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन उन कस्टमर्स को ही मिल सकेगा जिनका सिबिल स्कोर 800 के आस-पास या ज्यादा है।

Image Source : FILE

8.85% ब्याज दर पर अगर आप ₹10 लाख का कार लोन 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, 20,517 रुपये आपको ईएमआई चुकानी होगी।

Image Source : FILE

इस आधार पर आप इस लोन के बदले बैंक को कैलकुलेशन के मुताबिक, कुल ब्याज 2,30,992 रुपये चुका देंगे।

Image Source : FILE

यानी बैंक को आखिर में इस कार लोन के बदले आप कुल 12,30,992 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : FILE

Next : SBI से लें 15 लाख का एजुकेशन लोन तो कितनी बनेगी EMI, कितना चुकाएंगे आप ब्याज