

एसबीआई की 444 दिनों की अमृत वृष्टि टर्म डिपोजिट यानी एफडी स्कीम में 15 अप्रैल 2025 से सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : Freepikसीनियर सिटीजन को इस 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम में 7.55% प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : freepikऐसे में जब एक सामान्य नागरिक SBI में 444 दिनों की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम में ₹4,44,000 निवेश करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर लगभग ₹4,81,718 मिलेंगे।
Image Source : freepikकैलकुलेशन के मुताबिक, ₹37,718 के आस-पास ब्याज के तौर पर सामान्य नागरिक को रिटर्न मिलेगा।
Image Source : pixabayअगर सीनियर सिटीजन इस स्कीम में ₹4,44,000 निवेश करेंगे को कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उन्हें ₹4,84,485 मिलेंगे।
Image Source : INDIA TVयानी इस निवेश पर ₹40,485 के आस-पास ब्याज के तौर पर रिटर्न हासिल होगा।
Image Source : INDIA TVNext : Gold Price: तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार के शोरूम में आज क्या है सोने का भाव