

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अभी 8 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE8 प्रतिशत ब्याज दर पर अगर आप SBI से ₹36 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली किस्त ₹34,403 बनेगी।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर आपको ₹25,92,626 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाना होगा।
Image Source : FILEयानी बैंक को आखिर में आप कुल मिलाकर ₹61,92,626 लौटाएंगे, जिसमें लोन अमाउंट और ब्याज की रकम शामिल है।
Image Source : FILEध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर आपको होम लोन तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर (क्रेडिट स्कोर) बेहतरीन होगा।
Image Source : FILEकमजोर सिबिल स्कोर रहने पर आपको महंगी ब्याज दर पर होम लोन लेना पड़ सकता है।
Image Source : FILENext : Repo Rate घटने के बाद कौन बैंक FD पर कितना दे रहे ब्याज, जानिए बैंकों की नई दरें