क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी पर ही अब तक रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलता था। अब एसबीआई ने इस ट्रेंड को बदल दिया है।
Image Source : File भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डेबिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स देना शुरू किया है। बैंक ने अपनी ऑफिसियल बेवसाइट पर यह जानकारी दी है।
Image Source : File बैंक के मुताबिक, जिन ग्राहकों को 1 मार्च 2023 से 31 मार्च 2024 तक SBI डेबिट कार्ड जारी किया गया है, उन्हें रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ दिया जाएगा।
Image Source : File बैंक के अनुसार, जिन ग्राहकों ने अपने डेबिट कार्ड का पीओएस या ई-कॉम लेनदेन में इस्तेमाल नहीं किया है, उन्हें तीन पीओएस/ई-कॉम लेनदेन के पूरा होने पर 200 बोनस अंक (रिवॉर्ड पॉइंट्स) दिए जाएंगे।
Image Source : File हालांकि, रिवॉर्ड पॉइंट्स पाने के लिए प्रत्येक लेनदेन 2,000 रुपये से अधिक का होना जरूरी है। इस ऑफर का लाभ एसबीआई ग्राहक 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक उठा सकते हैं।
Image Source : File Next : AC-Fridge खरीदने पर बड़ी बचत करा रहा Kotak Bank, दे रहा यह बंपर ऑफर