SBI से ₹10 लाख कार लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? कितना चुकाएंगे ब्याज

SBI से ₹10 लाख कार लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? कितना चुकाएंगे ब्याज

Image Source : INDIA TV

एसबीआई फिलहाल 9.20 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर नई कार के लिए ऑटो लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : INDIA TV

अगर आप 9.20 प्रतिशत ब्याज दर पर एसबीआई से 10 लाख रुपये कार लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹20,856 बनेगी।

Image Source : INDIA TV

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर ₹2,51,333 सिर्फ आपको ब्याज चुकाने होंगे।

Image Source : INDIA TV

यानी एसबीआई को आखिर में आप कुल ₹12,51,333 लौटाएंगे जिसमें लोन अमाउंट और ब्याज अमाउंट शामिल हैं।

Image Source : INDIA TV

एक बात ध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन आपको तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर बेहद शानदार होगा।

Image Source : PIXABAY

Next : Bank of Baroda में 271 दिनों की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे