SBI से ₹10,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी किस्त? कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?

SBI से ₹10,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी किस्त? कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?

Image Source : FILE

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई फिलहाल 11.15 प्रतिशत सालाना ब्याज पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

यह ब्याज दर 750 से ज्यादा सिबिल या क्रेडिट स्कोर वालों के लिए है।

Image Source : FILE

इस आधार पर अगर 5 साल के लिए ₹10,00,000 पर्सनल लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई 21,817 रुपये बनती है।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के आधार पर इस लोन के बदले कुल 3,09,038 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाना होगा। यानी इतनी रकम आप ज्यादा चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी 10 लाख के पर्सनल लोन के बदले बैंक को आखिर में कुल 13,09,038 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : Post Office की इस महिला स्पेशल स्कीम में ₹2 लाख जमा करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?