निवेशक 5 साल की FDs में 1.50 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर इनकम टैक्स छूट पा सकते हैं।
Image Source : file एसबीआई सीनियर सिटीजंस को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है। इन्हें 400 दिन की अमृत कलश स्कीम में 7.60%, 1 साल की एफडी में 7.30%, 3 साल की एफडी में 7.25% और 5 साल की एफडी में 7.50% ब्याज मिल रहा है।
Image Source : file अगर आप एसबीआई की 1 साल की सीनियर सिटीजन एफडी में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 2,15,005 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file एसबीआई की 3 साल की सीनियर सिटीजन एफडी में 2 लाख रुपये निवेश करें, तो मैच्योरिटी पर आपको 2,48,109 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file एसबीआई की 5 साल की सीनियर सिटीजन एफडी में 2 लाख रुपये निवेश करें, तो मैच्योरिटी पर आपको 2,89,990 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file Next : ये हैं दुनिया के सबसे सस्ते देश, यहां घूमने में नहीं होगा ज्यादा खर्चा