

एसबीआई फिलहाल 8.25 प्रतिशत शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEअगर आप 8.25% ब्याज दर पर एसबीआई से 30 लाख रुपये होम लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मासिक किस्त यानी ईएमआई ₹29,104 बनेगी।
Image Source : FILEइस लोन पर आप ₹22,38,758 ब्याज चुकाएंगे और आखिर में बैंक को कुल ₹52,38,758 लौटाएंगे।
Image Source : FILEएचडीएफसी बैंक फिलहाल 8.75% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEअगर आप 8.75% ब्याज दर पर एचडीएफसी बैंक से ₹30 लाख लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई, ₹29,983 बनेगी।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर आप ₹23,97,023 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे और बैंक को आखिर में कुल ₹53,97,023 लौटाएंगे।
Image Source : FILENext : SBI की 7 साल की FD स्कीम में 7 लाख रुपये डालें तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे वापस