Shark Tank India 3 में इस बार दिखेंगे ये 6 नए जज, जानिए नेटवर्थ

Shark Tank India 3 में इस बार दिखेंगे ये 6 नए जज, जानिए नेटवर्थ

Image Source : file

पॉपुलर टीवी शो शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन 22 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। आप इसे सोनी लिव पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे देख सकते हैं।

Image Source : file

शार्क टैंक इंडिया के इस सीजन में 6 नए जज शामिल किये गए हैं। इस तरह इस सीजन में कुल 12 शार्क्स शो में आने वाले एंटरप्रेन्योर्स के बिजनस में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Image Source : file

शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 के नए शार्क अजहर इकबाल, दीपिंदर गोयल, वरुण दुआ, रोनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल हैं।

Image Source : file

शार्क टैंक इंडिया का पिछला सीजन अमन गुप्ता, अमित जैन, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयूष बंसल ने जज किया था।

Image Source : file

शो के नए जज रोनी स्क्रूवाला upGrad के चेयरपर्सन और को-फाउंडर हैं। उनकी नेटवर्थ 12,800 करोड़ रुपये है।

Image Source : file

शार्क टैंक इंडिया के नए जज अजहर इकबाल इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और सीईओ हैं। इनकी नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है। वहीं, नए जज वरुण दुआ ACKO के फाउंडर और सीईओ हैं।

Image Source : file

शार्क टैंक इंडिया की नई जज राधिका गुप्ता Edelweiss Mutual Fund की एमडी और सीईओ हैं। इनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है।

Image Source : file

जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल भी इस बार शार्क टैंक इंडिया के शो को जज करेंगे। इनकी नेटवर्थ 2,000 करोड़ रुपये है।

Image Source : file

ओयो रूम्स के सीईओ और फाउंडर रितेश अग्रवाल भी शार्क टैंक इंडिया के शो के नए जज हैं। अग्रवाल की नेटवर्थ 16,000 करोड़ है।

Image Source : file

Next : Post Office की यह स्कीम इतने महीने में दोगुना कर देगी पैसा