

एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) दरअसल म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है, जिसमें आप हर महीने एक तय रकम निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILEम्यूचुअल फंड में ज्यादा रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है। हां, इसमें थोड़ा रिस्क फैक्टर भी है। एसआईपी के जरिये निवेश पर रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।
Image Source : FILEम्यूचुअल फंड में सालाना आधार पर औसत रिटर्न 10-12 प्रतिशत देखा जाता है। इस आधार पर कैलकुलेट कर निवेश पर रिटर्न का आकलन किया जा सकता है।
Image Source : FILEअगर आपका लक्ष्य एसआईपी के जरिये 15 साल में ₹2 करोड़ का फंड तैयार करना है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, 12 प्रतिशत के रिटर्न के आधार पर आपको हर महीने ₹40,000 का निवेश करना होगा।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, 15 साल तक जब आप 40,000 रुपये हर महीने एसआईपी में डालेंगे तो मेच्योरिटी पर ₹2,01,83,040 का फंड तैयार होगा। हालांकि यह मार्केट के प्रदर्शन पर निर्भर है।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, 40,000 रुपये हर महीने के हिसाब से आप 15 साल में ₹72,00,000 निवेश करेंगे जिस पर रिटर्न के तौर पर आपको ₹1,29,83,040 मिलेंगे जो कुल मिलाकर ₹2,01,83,040 होते हैं।
Image Source : FILENext : इनकम टैक्स बचाने के लिए इन 5 Post Office सेविंग स्कीम में करें निवेश