

SIP असल में म्यूचुअल फंड में निवेश करने का ही एक तरीका है। आप हर महीने एक तय रकम इसमें डाल सकते हैं।
Image Source : CANVAएसआईपी से रिटर्न की कोई लिमिट नहीं हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि यह मार्केट से लिंक्ड होता है। इसमें आप बहुत ज्यादा रिटर्न भी पा सकते हैं।
Image Source : PIXABAYएसआईपी से रिटर्न को आप औसतन 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न मानकर कैलकुलेट कर समझ सकते हैं।
Image Source : INDIA TVकैलकुलेशन के मुताबिक, ₹9,910 हर महीने एसआईपी में डालेंगे तो 15 साल बाद कुल ₹50,00,348 का फंड तैयार हो जाएगा।
Image Source : CANVAयानी आप 15 साल में कुल ₹17,83,800 निवेश करेंगे। इस पर 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से आपको ₹32,16,548 रिटर्न मिलेगा।
Image Source : FREEPIKDisclaimer: यह न्यूज सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
Image Source : FILENext : PNB में 180 दिनों की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे