SIP Calculator: एसआईपी में ₹3600 का निवेश 36 महीने तक करने पर आखिर में कितना मिलेगा?

SIP Calculator: एसआईपी में ₹3600 का निवेश 36 महीने तक करने पर आखिर में कितना मिलेगा?

Image Source : freepik

म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के जरिये भी निवेश किया जा सकता है। हर महीने एक तय रकम एसआईपी में डाल सकते हैं।

Image Source : freepik

म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। आपका रिटर्न ज्यादा तो कम भी हो सकता है। यह मार्केट पर निर्भर करता है।

Image Source : PIXABAY

फिर भी औसतन 12% सालाना रिटर्न को आधार मानकर अगले 36 महीने बाद मिलने वाले रिटर्न को कैलकुलेशन के जरिये समझा जा सकता है।

Image Source : INDIA TV

ऐसे में अगर आज से आप हर महीने ₹3600 का निवेश अगले 36 महीनों तक करते हैं तो एंजल वन के एसआईपी कैलकुलेशन के मुताबिक, 12% रिटर्न के आधार मेच्योरिटी के समय आपके पास ₹1,56,628 का फंड तैयार हो जाएगा।

Image Source : Freepik

कैलकुलेशन के मुताबिक, 36 महीनों में आपकी तरफ से किया गया कुल निवेश रकम ₹1,29,600 होगी जिसपर रिटर्न के तौर पर आपको ₹27,028 मिलेंगे।

Image Source : INDIA TV

Disclaimer: ये कोई निवेश सलाह नहीं है बल्कि सिर्फ एक जानकारी है। रुपये-पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लें।

Image Source : PIXABAY

Next : हर रोज ₹1,00,000 तक कैश निकालने की सुविधा देता है SBI का ये एटीएम कार्ड, आपके पास है क्या?