SIP निवेशक अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां, आप ऐसे बचें

SIP निवेशक अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां, आप ऐसे बचें

Image Source : Fille

देश में लाखों लोग ​SIP कर रहे हैं। हालांकि, उनमें बहुत सारे भयंकर गलतियां भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं वो क्या और कैसे बचें?

Image Source : File

1. बहुत सारे छोटे निवेशक म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रोपर रिसर्च किए बिना SIP शुरू कर देते हैं। ऐसा नहीं करें। ​निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें।

Image Source : File

2. SIP कर बहुत सारे निवेशक इन्वेस्टमेंट को रिव्यू नहीं करते हैं। चाहे फंड में अच्छा रिटर्न मिल रहा हो या नहीं। समय—समय पर रिव्यू करते रहें।

Image Source : File

3. एक ही म्यूचुअल फंड स्कीम में सारा पैसा डाल देते हैं। अगर उस फंड ने अच्छा प्रर्दशन नहीं किया तो नुकसान उठाना पड़ता है। अलग—अलग फंड का चयन करें।

Image Source : File

4. SIP लंबी अवधि का निवेश है लेकिन अधिकांश निवेश शॉर्ट टर्म लक्ष्य को लेकर निवेश शुरू करते हैं। हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करें।

Image Source : File

5. छोटी सी जरूरत पर भी सिप का पैसा निकाल लेते हैं। इस तरह वह बड़ा फंड बनाने से चूक जाते हैं। लक्ष्य बनाकर निवेश करें।

Image Source : File

Next : Post Office की 3 साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में ₹5 लाख आज जमा करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?