SIP का यह फॉर्मूला जान लें, Home Loan पर नहीं लगेगा 1 रुपये का ब्याज

SIP का यह फॉर्मूला जान लें, Home Loan पर नहीं लगेगा 1 रुपये का ब्याज

Image Source : File

हम सभी घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं। क्या आपको पता है कि आप SIP के जरिये होम लोन पर 1 रुपये ब्याज चुकाने से बच सकते हैं।

Image Source : File

आप होम लोन पर ब्याज नहीं देना चाहते हैं तो म्‍यूचुअल फंड SIP के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए होम लोन की EMI शुरू होने के साथ ही आपको उतने ही टेन्‍योर के लिए मंथली SIP शुरू करनी होगी।

Image Source : File

आपको होम लोन की EMI 25% फीसदी रकम से SIP शुरू करनी होगी। इससे आप आसानी से होम लोन पर ब्याज चुकाने से बच जाएंगे।

Image Source : File

उदाहरण से ऐसे समझते हैं: कुल होम लोन: 35 लाख रुपए टेन्‍योर: 20 साल ब्‍याज दर: 9% सालाना EMI: 31,490 रुपए लोन पर कुल इंटरेस्‍ट: 40,57,698 रुपये प्रिंसिपल अमाउंट और ब्‍याज समेत कुल पेमेंट: 75,57,698 रुपये

Image Source : File

होम लोन से बचने के लिए SIP का फॉर्मूला : SIP की रकम: EMI का 25% (7872.5 रुपये) निवेश की अवधि: 20 साल अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना 20 साल बाद SIP की वैल्‍यू: 78,65,292 रुपये

Image Source : File

इस तरह जितना ब्याज और मूल धन आप होम लोन पर देंगे, उतना आसानी से एसआईपी के जरिये कमा लेंगे।

Image Source : File

Next : SBI से 5 साल के लिए लें 12 लाख का Car Loan तो कितनी बनेगी EMI