50 हजार से शुरू करें एलोवेरा का बिजनेस, 10 लाख होगी कमाई

50 हजार से शुरू करें एलोवेरा का बिजनेस, 10 लाख होगी कमाई

Image Source : File

एलोवेरा के नाम और इसके गुणों से आज लगभग हर कोई वाकिफ हो चुका है।

Image Source : File

देश-विदेश की बहुत सारी कंपनियां एलोवेरा नाम से प्रोडक्‍ट बेचकर करोड़ों कमा रही हैं।

Image Source : File

क्या आपको पता है कि यह बिजनेस आप सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं।

Image Source : File

इस‍के लिए आपको 1 हेक्‍टेयर जमीन की जरूरत होगी। जमीन आप लीज पर भी ले सकते हैं। खेत में एक बार प्‍लांटेशन के बाद आप 3 साल तक उपज ले सकते हैं।

Image Source : File

एक हेक्टेयर में ऐलोवेरा का प्लांट लगाने का लागत : करीब 20 हजार रुपये। खाद, केमिकल सिंचाई आदि: 15 हजार रुपये। लेबर, हार्वेस्टिंग, पैकेजिंग आदि: 15 हजार रुपये। यानी कुल 50 हजार रुपये।

Image Source : File

एलोवेरा की एक हेक्‍टेयर में खेती से लगभग 40 से 45 टन मोटी पत्तियां प्राप्‍त्‍ होती हैं।

Image Source : File

देश की विभिन्‍न मंडियों में मोटी पत्तियों की कीमत लगभग 20000 से 25000 रुपए प्रति टन होती है।

Image Source : File

इस हिसाब से यदि आप अपनी फसल को बेचते हैं तो आप आराम से 8 से 10 लाख रुपए कमा सकते हैं।

Image Source : File

अगर आप खुद का जूस बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप 7 से 8 लाख रुपए के इन्‍वेस्‍टमेंट से इसे शुरू कर सकते हैं।

Image Source : File

प्रतिदिन 150 लीटर जूस तैयार करने की क्षमता की मशीन की बाजार में कीमत लगभग 8 लाख रुपए है।

Image Source : File

Next : कभी खत्म नहीं होगी आपकी संपत्ति, अगर एक बार समझ गए निवेश की ये टेक्निक