छोटे निवेशकों के बीच SIP काफी पॉपुलर है। इसकी वजह है कि छोटे निवेशक से बड़ा फंड बनाना।
Image Source : File अगर आप भी छोटे निवेश से लखपति बनना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। हम आपको ट्रिक बता रहे हैं।
Image Source : File अगर आप 16 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो आपको 7000 रुपये की मंथली एसआईपी 10 साल करनी होगी।
Image Source : File आपके निवेश पर जरूरी है कि 12 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिले। यह आसानी से मिल जाएगा।
Image Source : File 10 साल बाद आपके अकाउंट में 16,26,374 रुपये आ जाएंगे। इस तरह आप लखपति बन जाएंगे।
Image Source : File Next : इन 9 इक्विटी म्यूचुअल फंड ने 6 महीने में 61% तक दिया बंपर रिटर्न