

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- SBI अपने ग्राहकों को एफडी पर शानदार रिटर्न दे रहा है।
Image Source : PTIभारतीय स्टेट बैंक एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.80 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।
Image Source : PTIएसबीआई 211 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
Image Source : PTIआज हम जानेंगे कि एसबीआई की 211 दिनों की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे।
Image Source : PTIएसबीआई में 211 दिनों की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करें सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 2,07,595 रुपये मिलेंगे।
Image Source : PTIएसबीआई में 211 दिनों की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करें वरिष्ठ नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 2,08,186 रुपये मिलेंगे।
Image Source : PTIडिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
Image Source : PTINext : Akshaya Tritiya: सोने की ज्वैलरी खरीदने में आज इन 5 गलतियों से बचें