अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो यस बैंक की ओर रुख कर सकते हैं। बैंक 50 लाख तक का Personal Loan इंस्टैंट ऑफर कर रहा है।
Image Source : File बैंक नौकरीपेशा या स्वरोजगार करने वाले को पर्सनल लोन दे रहा है। लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बैंक बेहतर क्रेडिट स्कोर को प्राथमिकता देता है।
Image Source : File यस बैंक के पर्सनल लोन पर ब्याज की दर 10.99% से शुरू होती है। लोन चुकाने की अवधि 72 महीने तक है। यानी 6 साल में लोन चुका सकते हैं।
Image Source : File यस बैंक पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस वसूलता है। यह लोन की रकम का 2.5% तक होता है।
Image Source : File Next : ₹0.01 को हर दिन डबल करें, तो 1 महीने में कितनी हो जाएगी रकम, जवाब जान भौचक्के रह जाएंगे