टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर ने पिछले एक साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Image Source : file शेयर ने बीते एक वर्ष में 119 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Image Source : file सोमवार (15 अप्रैल,2024) के कारोबारी सत्र में शेयर का भाव 13.20 रुपये था। 17 अप्रैल,2024 को कंपनी का शेयर 6.05 रुपये पर था।
Image Source : file कंपनी अब एफपीओ के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।
Image Source : file वोडाफोन आइडिया का एफपीओ का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये तय किया गया है। ये 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक निवेशकों के लिए खुलेगा।
Image Source : file Next : HDFC Bank से 2 लाख का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी देनी होगी ब्याज?