इन 5 शेयरों का छप्परफाड़ रिटर्न देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, निवेशकों को बना दिया करोड़पति
Image Source : APशेयर बाजार में कई छोटी कंपनियों के रिटर्न ने बाजार के जानकारों को भी सकते में डाल दिया है
Image Source : APआज हम ऐसे ही 5 शेयर लेकर आए हैं जिन्होंने बीते 1 से 3 साल में शानदार रिटर्न दिया है
Image Source : fileहालांकि हम आपको इन शेयरों को खरीदने की सलाह नहीं देते हैं, इसके लिए आप अपने एडवाइजर की सलाह ले सकते हैं
Image Source : fileइन शेयरों के मल्टीबैगर बनने के पीछे कई और भी कारण हो सकते हैं, आइए जानते हैं इन शेयरों के बारे में
Image Source : fileइंडियन सीमलेस मेटल ट्यूब का शेयर पिछले तीन वर्षों में 2.25 रुपये से 57.20 रुपये तक बढ़ चुका है। पिछले छह महीनों की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Image Source : Fileदीप डायमंड इंडिया एक डायमंड एंड जूलरी सेक्टर की कंपनी है। इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को करीब 1200 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल की अवधि में यह शेयर 12 रुपये से बढ़कर 158 रुपये तक पहुंच गया।
Image Source : fileकेपीआर मिल्स लिमिटेड एक टेक्सटाइल कंपनी है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 180 फीसदी उछाल आई है। 15 जनवरी 2021 को यह 186.04 रुपये का था और 17 जनवरी, 2023 को इसकी कीमत 521.65 रुपये पहुंच गई।
Image Source : fileस्पेशलिटी रेस्तरां लिमिटेड के शेयर ने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। स्टॉक पिछले कुछ दिनों से ऊपर की ओर चल रहा है और पिछले एक महीने में 22% से अधिक बढ़ गया है। स्पेशलिटी रेस्टोरेंट्स के शेयरों ने एक साल की अवधि में करीब 171 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Image Source : fileSEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पिछले दो वर्षों में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में से एक है। इस समय में यह ₹2.25 से बढ़कर ₹554.10 प्रति शेयर हो गया है। पिछले छह महीनों में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बावजूद इस शेयर ने पिछले एक साल में करीब 750 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Image Source : fileऐसी और स्टोरीज़ पढ़ने और देखने के लिए क्लिक करें India TV Hindi