बड़े मजेदार हैं भारत पाक के ये आंकड़े, उनके 'कटोरे' में जितने डॉलर उससे तीन गुना एक हफ्ते में हमने गंवाए

बड़े मजेदार हैं भारत पाक के ये आंकड़े, उनके 'कटोरे' में जितने डॉलर उससे तीन गुना एक हफ्ते में हमने गंवाए

Image Source : file

पाकिस्तान इस समय अपनी आजादी के बाद के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। देश में विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म है

Image Source : file

भारत को हर सांस में चुनौती देने का ख्वाब संजोने वाले पाकिस्तान के पास अब नाम मात्र के डॉलर बचे हैं

Image Source : file

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक पाकिस्तान के पास इस समय सिर्फ 3.193 अरब डॉलर बचे हैं

Image Source : file

अच्छी बात यह है कि 10 फरवरी को खत्म हफ्ते में पाकिस्तान की गुल्लक में 27.6 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है

Image Source : file

भारत से तुलना करें तो इसके तीन गुना डॉलर तो भारत ने सिर्फ 1 हफ्ते में ही डुबो दिए हैं

Image Source : file

10 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8.319 अरब डॉलर घटा है, जबकि पाकिस्तान की तिजोरी में ही 3 अरब डॉलर हैं

Image Source : file

ताजा गिरावट के बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 566.948 अरब डॉलर रह गया, यह 10 महीने में सबसे बड़ी गिरावट है

Image Source : file

हालांकि अब भी भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पाकिस्तान से करीब 190 गुना ज्यादा है

Image Source : file

Next : स्टेट बैंक, पीएनबी सहित इन बैंकों से लिया है होम लोन तो जानें कितनी बढ़ी आपकी ईएमआई