वित्त वर्ष 2024 आईपीओ के लिजाह से काफी शानदार रहा। कई आईपीओ ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है।
Image Source : File इसमें टॉप आईआरईडीए रहा। इस आईपीओ ने अपने इश्यू प्राइस 32 रुपये से निवेशकों को 324.7 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Image Source : File दूसरे नंबर पर सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर रहा। इस शेयर ने अपने इश्यू प्राइस 385 रुपये से 253 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
Image Source : File तीसरे नंबर पर नेटवेब टेक्नोलॉजी का शेयर रहा। इसने अपने इश्यू प्राइस 500 रुपये से 221.5 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
Image Source : File चौथे नंबर पर मोतीसंस ज्वेलर्स का शेयर रहा। इसने 191 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इसका इश्यू प्राइस 55 रुपये था।
Image Source : File साइएंट डीएलएम ने शेयर इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर रहा है। इसने अपने इश्यू प्राइस 265 रुपये से 171 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
Image Source : File Next : SBI से 7 लाख का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितना देना होगा ब्याज, समझें कैलकुलेशन