इस बैंक की 990 दिनों वाली FD में ₹9,90,000 करेंगे जमा तो आखिर में टोटल कितना मिलेगा?

इस बैंक की 990 दिनों वाली FD में ₹9,90,000 करेंगे जमा तो आखिर में टोटल कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी में गारंटीड रिटर्न मिलता है और निवेश पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है।

Image Source : FILE

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य कस्टमर को फिलहाल 990 दिनों की एफडी पर 7.75 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन को 990 दिनों की एफडी पर 8.25 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

Image Source : FILE

रीइनवेस्टमेंट की शर्त पर अगर सामान्य कस्टमर 990 दिनों की एफडी स्कीम में 9,90,000 जमा करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उसे कुल 12,22,669 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

इसी तरह, सीनियर सिटीजन को 990 दिनों की एफडी स्कीम में 9,90,000 जमा करने पर आखिर में कुल 12,39,263 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : ICICI Bank से 24 महीने के लिए 1 लाख रुपये टू व्हीलर लोन पर कितनी बनेगी EMI? कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?