आज के 10 या 50 साल पहले 1 लाख रुपये काफी बड़ी रकम होती थी, लेकिन आज लखपति होना बेहद सामान्य सी बात है।
Image Source : pixabay महंगाई समय के साथ रुपयों की वैल्यू को कम करती जाती है। इसलिए अगर आप किसी बड़े फाइनेंशियल गोल के लिए इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, तो महंगाई का कैलकुलेशन जरूर कर लें।
Image Source : pixabay बच्चों की हायर एजुकेशन और शादी के लिए बचत कर रहे हैं, जो यह जान लें कि उस समय यह खर्चा कितने रुपयों में पूरा होगा।
Image Source : file किसी भी निवेश का रिटर्न हमेशा महंगाई दर से अधिक होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो आपके निवेश की वैल्यू समय के साथ कम होती जाएगी।
Image Source : file भारत में खुदरा महंगाई इस समय 5 से 6 फीसदी के बीच है। हम लॉन्ग टर्म को देखते हुए औसत महंगाई दर 6 फीसदी मानकर चल रहे हैं।
Image Source : file इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के अनुसार, 6% औसत सालाना महंगाई दर के हिसाब से अगर आज कोई वस्तु 1 करोड़ रुपये में आ रही है, तो वह 10 साल बाद 1.79 करोड़ रुपये में आएगी।
Image Source : file यानी आप आज के 1 करोड़ खर्चे वाले किसी फाइनेंशियल गोल के लिए निवेश कर रहे हैं, तो आपको 1.79 करोड़ रुपये के खर्च के लिए सेविंग करनी होगी।
Image Source : file Next : LIC की इस पॉलिसी से आप हो सकते हैं जल्दी रिटायर, जानिए फीचर्स