कार खरीदने के लिए अक्सर लोग बैंक से लोन लेते हैं। Car Loan के ब्याज पर बड़ी रकम बैंक को भुगतान करते हैं।
Image Source : File आप चाहें तो यह काम बिना लोन लिए SIP से कर सकते हैं। एसआईपी से म्यूचुअल फंड में निवेश कर बड़ा फंड बना सकते हैं।
Image Source : File अगर आप 15 लाख रुपये की कार खरीदना चाह रहे हैं तो जानें कितने हजार की मंथली SIP करनी होगी।
Image Source : File अगर आप 5500 रुपये की मंथली SIP शुरू करते हैं तो 10 साल में आप आसानी से 15,32,615 रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source : File हालांकि, यह जरूरी है कि 15% सलाना की दर से रिटर्न मिले। हाइब्रिड या मिड कैप फंड में आसानी से यह रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File 10 साल में आप सिर्फ 6.60 लाख रुपये जमा करेंगे और आपको 8,72,615 रुपये मिलेंगे। इस तरह आप 15 लाख की कार आसानी से खरीद लेंगे।
Image Source : File Next : RBI पॉलिसी की 10 बड़ी घोषणाएं यहां पढ़ें