एक ट्रेडिंग ऐप से दूसरे में अपना पोर्टफोलियो ट्रांसफर करने के क्या हैं नियम?

एक ट्रेडिंग ऐप से दूसरे में अपना पोर्टफोलियो ट्रांसफर करने के क्या हैं नियम?

Image Source : File

डीमैट अकाउंट को स्विच करना यानी एक ब्रोकर से दूसरे ब्रोकर में ट्रांसफर करना संभव नहीं है। एक तरीका है।

Image Source : File

ब्रोकर को स्विच कर सकते हैं, क्योंकि सेंट्रल डिपॉजिटरी शेयरों को ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं।

Image Source : File

मौजूदा नियमों के हिसाब से आप कई डीमैट अकाउंट एक साथ यूज कर सकते हैं।

Image Source : File

नया डीमैट अकाउंट ओपन हो जाए तो पुराने अकाउंट से अपनी सारी होल्डिंग ट्रांसफर कर लें।

Image Source : File

नए अकाउंट के चालू होने के बाद पुराना अकाउंट बंद कर दें, अन्यथा उसका एएमसी चार्ज देना पड़ जाएगा।

Image Source : File

शेयरों समेत सारी होल्डिंग को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है।

Image Source : File

शेयर ट्रांसफर करने के लिए मौजूदा ब्रोकर से डीआईएस फॉर्म भरना होगा।

Image Source : File

ब्रोकर उसे डिपॉजिटरी के पास भेज देगा, फिर डिपॉजिटरी शेयरों को नए अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।

Image Source : File

Next : प्लान-B वाले बिजनेसमैन जल्दी क्यों सफल हो जाते हैं?