SIP में क्या है 555 फॉर्मूला? 2000 रुपये महीने से बचत शुरू कर बनें करोड़पति

SIP में क्या है 555 फॉर्मूला? 2000 रुपये महीने से बचत शुरू कर बनें करोड़पति

Image Source : pexels

555 फॉर्मूले में आप म्यूचुअल फंड में अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी 25 साल की उम्र में शुरू करते हैं और अगले 30 वर्षों तक निवेश करते हैं।

Image Source : pexels

इस फॉर्मूले में आप हर साल अपनी निवेश राशि को 5 फीसदी बढ़ाते हैं और 55 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं।

Image Source : pexels

अगर आप छोटी-छोटी बचत करके करोड़पति बनना चाहते हैं, तो 555 फॉर्मूले से म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर सकते हैं।

Image Source : pexels

25 साल की उम्र में आप म्यूचुअफ फंड में 2000 रुपये की SIP से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।

Image Source : file

हर साल आपको अपनी निवेश राशि 5 फीसदी बढ़ानी है और 30 साल तक यह जारी रखना है।

Image Source : file

अगर आपको 30 साल की अवधि में 12 फीसदी का औसत रिटर्न मिलता है, तो आपकी कुल निवेश राशि 15.95 लाख रुपये होगी।

Image Source : file

इस निवेश में आपका रिटर्न 89.52 लाख रुपये होगा। इस तरह 30 साल में कुल फंड 1.05 करोड़ रुपये का तैयार हो जाएगा।

Image Source : file

इस तरह 55 साल की उम्र में जब आप रिटायर होंगे, तो आपके पास 1.05 करोड़ रुपये होंगे।

Image Source : file

Next : PNB की 400 दिनों की FD में 2,50,000 निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?