

अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो SBI एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
Image Source : FileSBI आसानी से कम ब्याज दर पर होम लोन देता है। अभी बैंक 8% से 8.95% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।
Image Source : Fileअगर आपका सिबिल स्कोर बेहतर होगा तो कम ब्याज पर लोन मिल जाएगा। मान लेते हैं कि बैंक आपको 8.25% की ब्याज पर होम लोन देता है।
Image Source : File8.25% की ब्याज दर पर 65 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेंगे तो कितनी ईएमआई बनेगी?
Image Source : Fileआपको बता दें कि आपकी मंथली ईएमआई 55,384 रुपये बनेगी।
Image Source : Fileइस तरह आप 20 साल में कुल 1,32,92,224 रुपये बैंक को चुकाएंगे। इसमें 67,92,224 रुपये ब्याज का होगा।
Image Source : FileNext : PF से पैसा निकालने का A2Z प्रॉसेस यहां जानें