

HDFC Bank पर्सनल लोन पर न्यूनतम 10.90% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ₹6,500 तक+GST प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है।
Image Source : fileअगर आप एचडीएफसी बैंक से 7 साल के लिए 11 लाख रुपये का पर्सनल लोन 10.90% रेट पर लेते हैं तो मंथली ईएमआई 18,777 रुपये की बनेगी।
Image Source : fileअगर आपके पास पहले से कोई दूसरे लोन नहीं है, तो यह लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी 37,554 रुपये होनी चाहिए।
Image Source : fileअगर आप पहले से पुराने लोन्स की ईएमआई भर रहे हैं, तो उन लोन्स को बंद करा दें। इससे आपको यह नया लोन मिल जाएगा।
Image Source : fileआमतौर पर बैंक आपकी सारी EMI की रकम आपकी मंथली सैलरी के 50% होने तक लोन दे देते हैं।
Image Source : fileNext : PPF में ₹90,000 सालाना निवेश करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना फंड होगा तैयार?