

पैसे की वैल्यू महंगाई बढ़ने के साथ घटती है। अगर हम सालाना औसत महंगाई की दर 6% मान लेते हैं तो आइए जानते हैं कि 1 करोड़ रुपये की वैल्यू 2050 में क्या होगी?
Image Source : File10 साल में, 6% महंगाई की दर सेर, 1 करोड़ रुपये की कीमत लगभग 55.84 लाख रुपये होगी।
Image Source : File20 साल में, इसकी कीमत घटकर लगभग 31.18 लाख रुपये रह जाएगी।
Image Source : Fileवहीं, 2050 तक, यह घटकर 17.41 लाख रुपये रह जाएगी। अगर महंगाई अधिक रही तो और वैल्यू घट सकती है। वहीं, महंगाई कम रहने पर बढ़ सकती है।
Image Source : Fileमहंगाई को उदाहरण से समझते हैं। 1950 में, सोने की कीमत सिर्फ 99 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि आज यह लगभग 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गई है।
Image Source : Fileइसलिए भविष्य के लिए निवेश करते समय महंगाई को नजरअंदाज न करें।
Image Source : FileNext : शेयर मार्केट में 99% निवेशक करते हैं ये गलती?