आज के 20 साल बाद क्या रह जाएगी 50 लाख रुपये की वैल्यू

आज के 20 साल बाद क्या रह जाएगी 50 लाख रुपये की वैल्यू

Image Source : file

आज के 20 साल पहले 1 लाख रुपये में जो आ सकता था, क्या वह आज आ सकता है। बिल्कुल नहीं।

Image Source : file

समय के साथ महंगाई के कारण रुपये की कीमत कम होती जाती है। आज जो आप 1 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, उसके लिए आपको 20 साल बाद काफी ज्यादा पैसा चुकाना होगा।

Image Source : file

हमेशा ध्यान रखें कि आपके निवेश से मिलने वाला रिटर्न महंगाई दर से अधिक हो, वरना आपके निवेश की वैल्यू कम होती चली जाएगी।

Image Source : file

अगर आप किसी लॉन्ग टर्म गोल के लिए इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, तो महंगाई का जरूर ध्यान रखें।

Image Source : file

भारत में इस समय खुदरा महंगाई दर 5 से 6 फीसदी के बीच है। हम लॉन्ग टर्म को देखते हुए महंगाई दर 6 फीसदी मानकर चल रहे हैं।

Image Source : file

इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के अनुसार, आज कोई वस्तु या सर्विस 50 लाख रुपये में आ रही है, तो 20 साल बाद वह वस्तु या सर्विस 1.6 करोड़ रुपये में आएगी।

Image Source : file

इसका मतलब है कि आप किसी 20 साल बाद के खर्चे के लिए निवेश कर रहे हैं, तो 50 लाख की जगह आपको 1.6 करोड़ रुपये के लिए निवेश करना पड़ेगा।

Image Source : file

Next : UBI में ₹3 लाख 3 साल की FD स्कीम में डिपोजिट करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?