15 साल बाद क्या रह जाएगी आज के 5 लाख रुपये की कीमत

15 साल बाद क्या रह जाएगी आज के 5 लाख रुपये की कीमत

Image Source : file

अगर आपके निवेश से मिलने वाला रिटर्न महंगाई दर से कम है, तो लॉन्ग टर्म में आपके निवेश की वैल्यू कम होती चली जाएगी।

Image Source : file

हमेशा निवेश विकल्प चुनते समय यह ध्यान रखें कि मिलने वाला रिटर्न महंगाई को मात देने वाला हो। यानी महंगाई दर से अधिक हो।

Image Source : file

महंगाई समय के साथ-साथ आपके रुपयों की वैल्यू को कम करती जाती है। इसलिए लॉन्ग टर्म गोल के लिए निवेश कर रहे हैं, तो महंगाई का ध्यान रखें।

Image Source : file

टर्म प्लान लेते समय अक्सर निवेशक बड़ी रकम सुनकर लालच में आ जाते हैं। आप यह देखें कि आज के 20 या 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू कितनी घट जाएगी।

Image Source : file

भारत में खुदरा महंगाई इस समय 5 से 6 फीसदी के बीच है। हम लॉन्ग टर्म में औसत महंगाई दर 6 फीसदी मान कर चल रहे हैं।

Image Source : file

आज जो वस्तु आप 5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, उसको खरीदने के लिए आपको 15 साल बाद 11.98 लाख रुपये चुकाने होंगे।

Image Source : file

Next : कौन है भारत की सबसे अमीर महिला? दौलत जान रह जाएंगे हैरान