टूटते बाजार में SIP कहां करें? लॉर्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप में कौन सही?

टूटते बाजार में SIP कहां करें? लॉर्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप में कौन सही?

Image Source : File

शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते SIP निवेशकों को भी भारी नुकसान हो रहा है।

Image Source : File

हालांकि, बाजार में जारी गिरावट मौके भी दे रहा है। नए निवेशक इस समय बाजार में एंट्री मार कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Image Source : File

अब सवाल उठता है कि SIP निवेशक अभी लॉर्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में कहां पैसा डालें।

Image Source : File

आपको बता दें कि लार्ज कैप म्यूचुअल फंड वे इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं, जो अपने कुल एसेट्स का एक बड़ा हिस्सा बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं।

Image Source : File

वहीं, मिड कैप म्यूचुअल फंड वे इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं, जो अपनी कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा मिड कैप कंपनियों में निवेश करते हैं।

Image Source : File

स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड वे इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं, जो अपनी कुल संपत्ति (AUM) का एक बड़ा हिस्सा छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं।

Image Source : File

अब सवाल उठता है कि कहां करें निवेश? मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार के जो हाल है, उसको देखते हुए लार्ज कैप म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट है।

Image Source : File

लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश पर जोखिम है लेकिन सबसे कम है और आने वाले समय में रिटर्न की भी बेहतर गुंजाइश है।

Image Source : File

इसलिए लॉर्ज कैप म्यूुचअल फंड का चुनाव करना सही होगा।

Image Source : File

Next : Post Office RD से आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए हर महीने कितना करना होगा निवेश