

कभी आपने सोचा है कि ट्रेन में जनरल डिब्बे पहले और पीछे ही क्यों लगाए जाते हैं? ट्रेन के बीच में क्यों नहीं? इसके पीछे एक खास वजह है।
Image Source : Fileदरअसल, ट्रेन के शुरू और पीछे में जनरल डिब्बे लगाने की वजह काफी अहम है। रेलवे का कहना है कि रेल के डिब्बों इस क्रम में यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगाया जाता है।
Image Source : Fileरेलवे का कहना है कि जनरल डिब्बों में ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में अगर जनरल डिब्बे बीच में होंगे तो इससे पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी।
Image Source : Fileजनरल डिब्बे आगे और पीछे होने से स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भीड़ दोनों ओर सामान रूप से बंट जाती है।
Image Source : Fileअगर ऐसा नहीं किया जाए तो प्लेटफॉर्म के बीच में भारी भीड़ एकट्ठा हो जाएगी और पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी।
Image Source : Fileबीच में होने से यात्रियों को चढ़ने और उतरने में भी परेशानी आ सकती है।
Image Source : Fileइसलिए ट्रेन के इंजन के बाद और गार्ड बोगी से पहले जनरल कोच को लगाया जाता है।
Image Source : FileNext : पोस्ट ऑफिस की 5 साल की RD स्कीम में ₹4800 मंथली डिपोजिट करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा?