ATM ने दुनिया में पहली बार कब और कहां दी दस्तक? किस बैंक ने सबसे पहले किया पेश?

ATM ने दुनिया में पहली बार कब और कहां दी दस्तक? किस बैंक ने सबसे पहले किया पेश?

Image Source : FILE

एटीएम का मतलब ऑटोमेटेड टेलर मशीन है जो एक सेल्फ सर्विस बैंकिंग आउटलेट है। एटीएम एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो आपको विभिन्न बैंकिंग लेनदेन करने की अनुमति देता है।

Image Source : FILE

आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं या फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Image Source : FILE

दुनिया में पहला एटीएम लंदन, इंग्लैंड में पेश किया गया था।

Image Source : FILE

बार्कलेज बैंक दुनिया का पहला ऐसा बैंक है जिसने एटीएम पेश किया था। बैंक ने 27 जून 1967 को एटीएम पेश किया था।

Image Source : FILE

एटीएम का आविष्कार जॉन शेफर्ड-बैरन ने किया था। इनका जन्म स्कॉटिश माता-पिता के यहां भारत में हुआ था।

Image Source : FILE

Next : SBI की 400 दिन की स्पेशल FD में डालें 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न