आज अगर आप 25 साल के हैं और 30 साल की उम्र में शादी करेंगे और हनीमून पर जाने की ख्वाहिश रखते हैं तो इसके लिए अभी से आपको फंड की प्लानिंग करनी चाहिए।
Image Source : FILE पांच साल बाद अगर आप हनीमून के लिए 5 लाख रुपये का बजट मानकर चल रहे हैं तो इतने फंड को म्यूचुअल फंड में मंथली एसआईपी के जरिये निवेश कर तैयार कर सकते हैं।
Image Source : FILE एसआईपी में निवेश का औसतन 12 सालाना रिटर्न के आधार पर कैलकुलेशन करें तो 5 लाख रुपये के फंड का टारगेट पूरा कर सकते हैं। हालांकि इसमें रिटर्न ज्यादा भी हो सकता है, क्योंकि म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।
Image Source : FILE एंजेल वन एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक 12% सालाना रिटर्न के आधार पर आज से अगर आप ₹6,100 अगले पांच साल तक लगातार हर महीने निवेश करते हैं तो 30 साल की उम्र में आपके पास ₹5,03,167 इकट्टा हो जाएंगे।
Image Source : FILE यानी, अगले 5 सालों में एसआईपी में आपके द्वारा किया गया कुल निवेश रकम ₹3,66,000 होगा। और इस पर ₹1,37,167 रिटर्न अमाउंट मिलेगा। दोनों मिलकर ₹5,03,167 होते हैं।
Image Source : FILE Next : Highest FD Rates : एफडी पर 9% से ऊपर का शानदार ब्याज ऑफर कर रहे ये बैंक