सपने देखने से अमीर नहीं बनेंगे! नौकरी या बिजनेस में हैं तो ऐसे करें प्लानिंग

सपने देखने से अमीर नहीं बनेंगे! नौकरी या बिजनेस में हैं तो ऐसे करें प्लानिंग

Image Source : File

क्या सिर्फ सपने देखने से कोई अमीर बन सकता है? आपका जवाब होगा नहीं लेकिन हमारे बीच बहुत सारे लोग होते हैं जो सिर्फ सपने देखते हैं।

Image Source : File

उनको लगता है कि सपने देखने से वो अमीर बन जाएंगे। इस चक्कर में वो पूरी जिंदगी पैसे वाले नहीं बन पाते हैं।

Image Source : File

अगर आप नौकरी या बिजनेस करते हैं कोई फर्क नहीं पड़ता। आप आसानी से पैसा वाला बन सकते हैं।

Image Source : File

अब सवाल उठता है कि अमीर कैसे बने तो इसके लिए कमाई शुरू होने के साथ ही प्लानिंग करनी होगी।

Image Source : File

नौकरी शुरू होने के साथ अगर आप मंथली इनकम का 20 से 25% बचाकर निवेश करना शुरू कर देंगे तो आसानी से अमीर बन जाएग।

Image Source : File

उदाहरण से समझते हैं। मान लेते हैं कि आपकी शुरुआती सैलरी 25 हजार रुपये है। अगर आप नौकरी शुरू होने के साथ 6200 बचाकर SIP के जरिये निवेश करेंगे तो 25 साल में आप 2 करोड़ रुपये से अधिक जमा कर लेंगे।

Image Source : File

SIP के जरिये किए निवेश पर लंबी अवधि में आसानी से 15 से 20 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। ऐसे में हो सकता है कि यह रकम बढ़ भी जाए।

Image Source : File

इसी तहर का फॉर्मूला आप बिजनेस के साथ भी लगा सकते है। कमाई बढ़ने पर आप सिप की रकम बढ़ाकर और बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।

Image Source : File

Next : PNB की 400 दिन की FD में डालें 5 लाख तो कितना मिलेगा ब्याज