

भगवान शिव का सबसे प्रिय मास सावन 4 जुलाई से आरंभ होने वाला है।
Image Source : pexelsयह महीना शिव जी को प्रसन्न करने और उनकी आराधना करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है।
Image Source : pexelsयूं तो सावन के महीने में सावन सोमवार का व्रत रखना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन यदि आप 16 सोमवार तक इस व्रत का पालन करेंगे तो ऐसा कहा जाता है कि ईश्वर आपकी सभी मनोकामना पूरी कर सकते हैं।
Image Source : pexelsमान्यता है कि सोलह सोमवार का व्रत रखने और विधि- विधान से पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।
Image Source : pexelsलेकिन क्या आप जानते हैं सोलह सोमवार का व्रत कैसे रखें? जानिए सोलह सोमवार व्रत से जुड़े नियम, पूजा विधि और सामग्री के बारे में।
Image Source : pexelsअगर आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए पूरे सोलह सोमवार तक विधि-विधान के साथ शिवजी की पूजा अराधना करें।
Image Source : pixabayये रही सोलह सोमवार व्रत की पूजा सामग्री - दही, गंगाजल, घी, शहद, शक्कर, बेलपत्र, धूप, दीप, धतूरा, फूल, सफेद चंदन, रोली, अष्टगंध, सफेद वस्त्र, गन्ने का रस, मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री, भोग के लिए फल, मिठाई आदि।
Image Source : जगंोवोबआप सोलह सोमवार का व्रत सावन, चैत्र, मार्गशीर्ष और वैशाख मास के पहले सोमवार से शुरु कर सकते हैं। ये काफी शुभ माना जाता है।
Image Source : pixabayमान्यताओं के अनुसार सोलह सोमवार की पूजा प्रदोष काल यानि शाम 4 बजे के आसपास करनी चाहिए।
Image Source : pixabayइस बात का खास ध्यान रखें कि सोलह सोमवार के व्रत में ब्रह्मचर्य नियम का जरूर पालन करें।
Image Source : pixabayNext : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ