जुबान पर सरस्वती जी बैठती हैं ऐसा क्यों कहा जाता हैं? जानिए वजह

जुबान पर सरस्वती जी बैठती हैं ऐसा क्यों कहा जाता हैं? जानिए वजह

Image Source : India Tv

आपने अक्सर सुना होगा जब कोई कही बात सच हो जाती है तो घर के बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि जुबान पर मां सरस्वती जी के बैठने की वजह से बात सच हुई है।

Image Source : India Tv

आखिर जुबान पर मां सरस्वती बैठ जाती हैं और कही बात सच हो जाती है, इसके पीछे क्या मान्यता है आइए जानते हैं।

Image Source : India Tv

बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को है, इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है।

Image Source : India Tv

पौराणकि मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती प्रकट हुईं थीं।

Image Source : INDIA TV

पौराणिक कथा के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना कि तब उन्होंने संसार में सभी प्राणियों को मूक, शांत और दुःखी पाया।

Image Source : Freepik

ब्रह्मा जी से यह देखा नहीं गया और मां सरस्वती का जन्म हुआ। तब उन्होंने वीणा बजा कर संसार के सभी जीवों को वाणी दी।

Image Source : India Tv

मां सरस्वती के आशीर्वाद से सभी को विद्या, बुद्धि और वाणी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इन्हें विद्या की देवी के अलावा वाणी की देवी भी कहा जाता है।

Image Source : India Tv

वाणी की देवी के कारण जब लोगों की कही बात सच हो जाती है, तो लोग इसलिए कहते हैं जुबान पर मां सरस्वती विराजी हैं।

Image Source : India Tv

मां सरस्वती की पूजा करने से वाणी, बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Image Source : Freepik

बसंत पंचमी पर मां की वंदना इसलिए करना बेहद शुभ माना जाता है।

Image Source : Freepik

जिसके पास प्रबल बुद्धि और वाणी का आशीर्वाद होता है, वह व्यक्ति जीवन में अपार सफलता को प्राप्त करने में सक्ष्म होता है।

Image Source : Pexels

Next : नाखून पर बना ये निशान जरूर देखें, बना सकता है धनवान!