

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुके हैं, जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा।
Image Source : INDIA TVनवरात्रि के दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में कलश स्थापना करते हैं। तो आइए जानते कलश से जुड़े नियम क्या है।
Image Source : FILE IMAGEकलश स्थापना करने के लिए सबसे उत्तम दिशा ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा को माना जाता है।
Image Source : FILE IMAGEबता दें कि ईशान कोण देवी-देवताओं का स्थान माना जाता है।
Image Source : FILE IMAGEकलश माता रानी के बाएं या दाएं किस तरफ होना चाहिए?
Image Source : FILE IMAGEकलश को मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर के दायीं तरफ स्थापित करना चाहिए।
Image Source : FILE IMAGEकलश स्थापना करने से पहले एक नारियल में लाल चुनरी या कपड़ा लपेट दें फिर कलश के मुंह पर मौली बांध दें।
Image Source : FILE IMAGEइसके बाद कलश में जल, गंगाजल, एक रुपये का सिक्का, सुपारी, एक जोड़ा लौंग, हल्दी की गांठ और दुर्वा डालें।
Image Source : FREEPIKअब कलश में आम के पत्ते लगाकर उसपर नारियल रखें और फिर इस कलश को माता रानी के पास रख दें।
Image Source : FILE IMAGENext : नवरात्रि के दौरान ये काम होते हैं वर्जित