चंद्रमा 13 मई को मंगल की राशि वृश्चिक में होंगे, वहीं मंगल चंद्रमा की राशि कर्क में।
Image Source : Socialइसलिए 13 मई के दिन चंद्र-मंगल मिलकर राशि परिवर्तन और नीचभंग राजयोग का निर्माण करेंगे।
Image Source : Socialइन शुभ योगों के चलते 3 राशियों को धन लाभ मिलने की पूरी संभावना है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Image Source : Socialवृषभ राशि वालों को नौकरी से इतर पैसा कमाने का रास्ता मिल सकता है। जमा पूंजी में इस दौरान वृद्धि होगी।
Image Source : Socialइसके साथ ही वृषभ राशि वाले अपने जीवनसाथी के जरिये भी धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : Socialकर्क राशि वालों को मनाचाही जॉब या कार्यक्षेत्र में ऊंचा पद मिलने से धन लाभ होगा।
Image Source : Socialराशि परिवर्तन योग के बनने से कहीं निवेश किया गया धन भी अच्छे रिटर्न आपको दे सकता है।
Image Source : Socialसिंह राशि के जातकों को अचानक से किसी अनजान स्रोत से धन लाभ मिलने की संभावना है।
Image Source : Socialसिंह वालों के सुख-साधनों में भी वृद्धि होगी और करियर-कारोबार में भी मुनाफा मिल सकता है।
Image Source : SocialNext : राहु के गोचर का सिंह राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा? यहां जानें