

दीपक जलाए बिना पूजा अधूरी होती है। जलता हुआ दीपक भगवान और भक्त के बीच आध्यात्मिक संबंध बनाने वाला पुल माना जाता है।
Image Source : Socialबिना दीपक जलाए अगर आप देवी देवताओं की पूजा करते हैं तो उसका भी कोई शुभ फल आपको प्राप्त नहीं होता।
Image Source : Socialइसीलिए पूजा पाठ के साथ ही हर मांगलिक और धार्मिक कार्य में दीपक जलाया जाता है। वहीं कई बार आपने देखा होगा कि दीपक की लौ अचानक से फड़फड़ाने लगती है।
Image Source : Socialशकुन शास्त्र में दीपक की लौ फड़कने को लेकर काफी कुछ बताया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दीपक की लौ का फड़कना किस बात का संकेत है।
Image Source : Socialशकुन शास्त्र के अनुसार दीपक की लौ का फड़कना शुभ नहीं माना जाता।
Image Source : Socialअगर बार-बार दीपक की लौ फड़क रही है तो आपके जीवन में कोई अप्रिय घटना हो सकती है, इसलिए आपको सावधानी से हर कदम आगे बढ़ाना चाहिए।
Image Source : Socialइसके साथ ही दीपक की लौ का फड़कना घर में नकारात्मक ऊर्जा की ओर भी इशारा करता है। ऐसा होने पर किसी जानकार ज्योतिषाचार्य से आपको संपर्क करना चाहिए।
Image Source : Socialशास्त्रों के अनुसार दीपक की लौ का बार-बार फड़कना यह भी दर्शाता है कि आपकी पूजा में कोई कमी है। आप श्रद्धापूर्वक पूजा नहीं कर रहे हैं।
Image Source : Socialसाथ ही इसे देवी देवताओं की नाराजगी का संकेत भी माना जाता है। इसलिए दीपक की लौ के बार-बार फड़कने के बाद किसी धार्मिक गुरु या ज्योतिषाचार्य से आप संपर्क कर सकते हैं।
Image Source : SocialNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग