

शारदीय नवरात्रि के दौरान चार दिवसीय सरस्वती पूजन होता है। सरस्वती पूजा का शुभारंभ कई जगहों पर नवरात्रि की सप्तमी या कई स्थानों पर अष्टमी तिथि पर होता है। वहीं, विजयादशमी पर सरस्वती विसर्जन किया जाता है।
Image Source : Freepikमान्यता है कि मां सरस्वती का विधिवत पूजन करने और विजयादशमी के दिन विसर्जन करने से ज्ञान की देवी भक्तों पर विशेष कृपा करती हैं।
Image Source : canvaमां शारदा की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि का विकास होता है। इतना ही नहीं माता के आशीर्वाद से कला के क्षेत्रों में भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
Image Source : pexelsजो लोग शिक्षा, गायन, वादन आदि के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें बेहद अनुकूल परिणाम माता की पूजा से प्राप्त होते हैं।
Image Source : pexelsऐसे में स्टूडेंट्स के लिए दशहरे का दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाए, तो वे बेहद फलदायी माने जाते हैं।
Image Source : pexelsअगर आप अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाना चाहते हैं, शिक्षा जगत में उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं, तो दशहरे की रात को सोते समय अपने सिरहाने चंदन का टुकड़ा रख कर सोएं।
Image Source : freepikअगली सुबह चंदन के इस टुकड़े को किसी धार्मिक स्थल या मंदिर में दान कर दें।
Image Source : pexelsअगर आप नई भाषाएं सीखना चाहते हैं, तो आज आपको शमी के पेड़ की उपासना करनी चाहिए और हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए।
Image Source : freepikअगर आपको अपने आसपास कहीं शमी का पेड़ ना मिले, तो उसकी फोटो देखकर प्रणाम करें।
Image Source : pexelsNext : अच्छे टीचर होते हैं इन 3 राशियों के लोग